
कोरबा के आत्मानंद स्कूल में घुसा विशाल अजगर, फुंकार से छात्रों में मचा हड़कंप, वन विभाग ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा…
कोरबा। SECL स्थित आत्मानंद स्कूल में कक्षा 9वीं के छात्रों के लिए शुक्रवार सुबह डरावना नजारा देखने को मिला। क्लास के दौरान अचानक जोरदार फुंकार से बच्चे सहम गए। नीचे झांकने पर विशालकाय अजगर क्लासरूम में बैठा मिला। अजगर की उपस्थिति को देखते ही बच्चों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत वन विभाग को सूचित किया और सर्प विशेषज्ञ उमेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सतर्कता और अनुभव के साथ अजगर को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया। इस घटना के बाद शिक्षकों और छात्रों ने राहत की सांस ली, लेकिन स्कूल में सांप के घुसने से छात्रों में डर बना हुआ है।
इसी क्रम में बीती रात कोरबा के बालको नगर, जामबहार क्षेत्र में भी एक घर के तबेले में करीब 5 फीट लंबा जहरीला कोबरा दिखाई दिया। सुनील उरांव के घर में प्रवेश करने वाले नाग को देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई। स्थानीय सर्प मित्र सोमैया पांडेय और उमेश यादव की टीम ने मौके पर पहुंचकर कोबरा को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया। सांप को पकड़ते समय वह काफी आक्रामक हो गया, जिससे आसपास बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। वन विभाग ने दोनों सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा।
विशेषज्ञों की सलाह: ग्रामीणों और स्कूलों को सतर्क रहने, बच्चों को सांप के प्रति सचेत करने और किसी भी खतरे की स्थिति में तुरंत वन विभाग या सर्प विशेषज्ञ को सूचित करने की सलाह दी गई है।