
रायपुर में दुकान बंद होने पर गार्ड को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी फरार…
रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक भयावह घटना घटी। ड्यूटी पर तैनात गार्ड संदीप पटेल (35) की हत्या कर दी गई। मृतक मूलतः बलौदाबाजार के ग्राम सुंदरी का रहने वाला था और हाल ही में मोवा पंडरी में रह रहा था।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे आरोपी शराब खरीदने के लिए दुकान पर आया। जब गार्ड ने बताया कि दुकान बंद हो चुकी है, तो आरोपी विवाद कर वहां से चला गया। इसके बाद रात सवा 11 बजे, आरोपी लोहे की रॉड लेकर वापस आया और गार्ड पर हमला कर दिया। पुलिस के मुताबिक, गार्ड साढ़े 11 बजे मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।