
मृत्यु की तलाश में युवती ने लगाई छलांग, युवक ने बचाई जान
रायपुर। फूल चौक निवासी रिया ने मृत्यु की तलाश में बूढ़ा तालाब में पहुंच कर छलांग लगा दी। लोगों के बीच हड़कंप मच गई बचाओ बचाओ की आवाज सुन कर वहाँ से गुजर रहे वसीम खान उर्फ मम्मा खान ने बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने तुरंत पानी में छलांग लगा दी, लड़की को बचाया और उसे तालाब से सुरक्षित बाहर निकाला। वहां खड़े लोगों ने वसीम खान के साहस प्रशंसा की।
वसीम खान ने बताया कि जब लड़की की आत्महत्या की कोशिश का कारण पूछा गया, तो उसने कोई उचित जानकारी नहीं दी। वसीम खान, एक सामाजिक कार्यकर्ता, रायपुर निवासी हैं। जिन्होंने अपने जान माल की परवाह किये बिना रिया को तालाब से सुरक्षित जीवित बहार निकाला।