
एक दिन के सीएम ऑफर पर सियासत, अजय चंद्राकर के बयान पर बोले TS सिंददेव कहा- ‘मैं नायक फिल्म का अनिल कपूर बनने को तैयार’
बिलासपुर। पूर्व मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का बड़ा बयान सामने आया है। जिसके बाद प्रदेश भर में राजनीति गर्म हो गई है। दरअसल, अजय चंद्राकर ने TS सिंहदेव के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर बोलते हुए कहा कि ‘अगर सिंहदेव को CM बनने की इतनी हसरत है तो एक दिन के लिए CM साय की कुर्सी पर बैठाकर सम्मानित कर देंगे।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने कहा कि हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए, यहीं पूरी कर लेनी चाहिए। टीएस सिंहदेव खुद कहते थे कांग्रेस ने उन्हे धोखा दिया, फिफ्टी- फिफ्टी का समझौता हुआ था। TS बाबा अपनी राजशाही का थोड़ा सा हिस्सा बेच देते तो शायद CM बन जाते। चंद्राकर ने कहा कि भूपेश बघेल के खास विधायक कहते थे कि बाबा साहब से जान का खतरा है, यही हालत पूरी कांग्रेस की थी।
कांग्रेस चाटने और काटने वाली पार्टी : अजय चंद्राकर
बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे पूर्वमंत्री व सीनियर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस और MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर जमकर निशाना साधा है। मीडिया से चर्चा करते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस चाटने और काटने वाली पार्टी है। कांग्रेस के लोग दिल्ली में जाकर एक परिवार का चाटते हैं और नीचे में सभी एक दूसरे को काटते हैं।
अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस के नेता जनता के दरबारी नहीं है बल्कि दिल्ली के दरबारी हैं। यही कांग्रेस का असली चरित्र है। कांग्रेस में कोई विश्वसनीयता नहीं है। आगे MP के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर निशाना साधते हुए कहा कि उमंग सिंघार के पास कोई अनुभव नहीं है। कमलनाथ के एक बार मंत्री रहे हैं। पीछे-पीछे घूमने वाले उमंग सिंघार का स्वतंत्र अस्तित्व कुछ नहीं है। उमंग सिंघार खुद कमलनाथ के रिमोट हैं। परजीवी का कोई स्वतंत्र दिमाग नहीं होता है। उमंग अपनी योग्यता से नेता प्रतिपक्ष नहीं हैं।
मैं नायक फिल्म का अनिल कपूर बनने को तैयार : टीएस सिंहदेव
इधर अजय चंद्राकर के बयान पर जवाब देते हुए टीएस सिंहदेव ने कहा कि ‘मैं मुख्यमंत्री बनने के लिए मना नहीं करूंगा, अजय चंद्राकर के बयान पर बोलते हुए TS सिंहदेव ने कहा कि ‘मैं नायक फिल्म का अनिल कपूर बनने तैयार हूं। मैं आ रहा हूं अजय चंद्राकर जी से मिलने, राज्यपाल से समय ले लें, फिर प्रक्रिया बढ़ाते हैं। TS सिंहदेव ने कहा कि अजय चंद्राकर काबिल हैं फिर भी खुद मंत्री नहीं बन सके। मगर मुझे मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। मुझे ऊपर भी भेज रहे हैं उस भावना के लिए भी धन्यवाद। टीएस सिंहदेव ने कहा कि यह पूरा बयान हंसी ठिठोली वाला बयान है।
अरुण साव बोले नहीं पूरी होगी यह इच्छा
वहीं इस मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि जब मौका था तब टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, कांग्रेस के हालात के चलते उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होगी। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आने की कोई गुंजाइश नहीं है।
भूपेश बघेल ने बताया अलोकतांत्रिक
वहीं अजय चंद्राकर के इस बयान पर कि ‘TS सिंहदेव को 1 दिन का CM बनाएंगे’ पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने अलोकतांत्रिक बताया है। भूपेश बघेल ने कहा कि अजय चंद्राकर की बात अलोकतांत्रिक है, जाते-जाते एक दिन के लिए बना देने का मतलब क्या है? इसका मतलब ये संविधान को नहीं मानते।