
CG Weather Update: प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक… सुबह कोहरे के साथ हल्की सर्दी महसूस होने लगी
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारत से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। अब कुछ ही जिलों में सामान्य बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं दूसरी तरफ अब प्रदेश में ठण्ड की आमद होने लगी है। बात करें प्रदेश के सबसे अधिक ठन्डे क्षेत्र सरगुजा की तो, यहां के तापमान में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां सड़कों पर सुबह कोहरे और धुंध छाये हुए हैं, जिससे दृश्यता में भी कमी आ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक़ आने वाले दिनों में तापमान और गिरेगा जिससे ठिठुरन महसूस हो सकती है।
पहाड़ी इलाकों में पड़ेगी कड़ाके की ठण्ड
IMD का अनुमान है कि इस सप्ताह पहाड़ी इलाकों समेत कई राज्यों में सर्दी की दस्तक हो जाएगी। दिल्ली, यूपी, राजस्थान समेत कई इलाकों में तापमान में गिरावट का दौर जारी है। बीते तीन दिनों से दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे है। देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। भीषण बारिश के बाद अब कड़ाके की सर्दी की आहट होने लगी है।
उत्तर भारत से मानसून की विदाई
भारत मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में सर्दी की सुगबुगाहट होने लगी है। दिल्ली यूपी में भी गुलाबी सर्दी पड़ने लगी है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के बचे हुए हिस्सों, पूरे झारखंड और पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी हो जाएगी।
तापमान में गिरावट और दिल्ली का हाल
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत कुछ और ऊंचाई वाले इलाकों में इस सप्ताह से ठंड की दस्तक हो सकती है। दिल्ली में लगातार तीसरे दिन तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा है। वहीं, वायु प्रदूषण भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। रविवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम है जबकि अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3.9 डिग्री कम था। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज (13 अक्टूबर) को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।