नेशनल/इंटरनेशनल

कमाल का है ये म्यूचुअल फंड, 1 लाख रुपए को ऐसे बना दिया 4 करोड़

कमाल का है ये म्यूचुअल फंड, 1 लाख रुपए को ऐसे बना दिया 4 करोड़

नई दिल्ली। भारत के सबसे पुराने म्यूचुअल फंडों में से एक निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड इस साल 30 साल पूरे कर रहा है. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड की शुरुआत 1995 में हुई थी. आंकड़ों पर गौर करें तो यह म्यूचुअल फंड विशेषज्ञों द्वारा निवेशकों को दी जाने वाली सलाह को पुष्ट करता है. अल्फा रिटर्न पाने के लिए आपको लंबी अवधि तक निवेशित रहना होगा.

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड अपनी 3 दशकों की यात्रा में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फंडों में से एक रहा है, जिसने शुरुआत से ही 22.2% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR)अर्जित की है. इसे इस परिप्रेक्ष्य में देखें तो, अगर आपने फंड की शुरुआत के समय 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज आपका निवेश 4 करोड़ रुपये से ज़्यादा होता.

ऐसे मिला शानदार रिटर्न

मिड-कैप फंडों की बात करें तो, एडलवाइस, कोटक म्यूचुअल फंड और इन्वेस्को म्यूचुअल फंड जैसे फंडों ने भी पिछले दस वर्षों में 17% से 19% के बीच रिटर्न देते हुए शानदार रिटर्न दिया है.निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिड कैप फंड उद्योग के सबसे पुराने फंडों में से एक है और यह उन कंपनियों में निवेश पर केंद्रित है जो औसत से अधिक वृद्धि प्रदान करती हैं और समय के साथ अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखती हैं. इस फंड की सफलता का कारण इसकी मज़बूत निवेश पद्धति और कठोर जोखिम प्रबंधन प्रक्रियाएँ हैं.

इन सेक्टर्स में है निवेश

इक्विटी क्षेत्र में ग्रोथ-स्टाइल मिडकैप फंड लंबी अवधि के निवेश के लिए आदर्श हैं और चूँकि ये पूंजी वृद्धि को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए निवेशकों को समय के साथ अपने निवेश के मूल्य में लगातार वृद्धि मिलती है. इसके अलावा, मिडकैप फंड विभिन्न प्रकार के शेयरों में निवेश करके विविधीकरण प्रदान करते हैं, जिससे जोखिम कम करने में मदद मिलती है. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ मिडकैप फंड का वित्तीय क्षेत्र में सबसे अधिक निवेश है, जिसमें लगभग एक-चौथाई राशि निवेशित है. लगभग 17.47% निवेश उपभोक्ता विवेकाधीन क्षेत्र में और 17.03% औद्योगिक क्षेत्र में किया गया है. इस फंड में स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और सामग्री जैसे क्षेत्रों में भी विविधता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button