
खरोरा में आबकारी विभाग की बड़ी कारवाई : ढाबे से 36 लीटर अवैध शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार…
रायपुर। जिले के खरोरा इलाके में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शान-ए-पंजाब ढाबा, ग्राम चिचोली (थाना खरोरा) में की गई। मौके से बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमरपाल सिंह चावला के रूप में हुई है, जो ग्राम चिचोली का ही निवासी है। विभाग ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया और अवैध शराब को जब्त कर लिया गया।
इस कार्रवाई के दौरान 36 लीटर अवैध मदिरा मिली। इसमें 160 नग देशी मसाला शराब (शोले ब्रांड) और 40 नग विदेशी व्हिस्की (जिप्सी ब्रांड) शामिल हैं। बेचने के लिए शराब की यह खेप ढाबे में अवैध रूप रखी गई थी।