
चलती बस से 90 लाख की ज्वेलरी चोरी, फिर जो हुआ..
बिलासपुर। दीपावली से ठीक पहले शातिर बदमाशों ने 90 लाख रूपये की उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया है। बताया जा रहा है कि सराफा बस में सोने-चांदी के जेवरात और कैश से भरा बैग लेकर अंबिकापुर से रायपुर लौट रहा था। लेकिन बीच रास्ते में ही शातिर बदमाशों ने रूपयों और जेवरात से भरे बैग को लेकर फरार हो गये। इस उठाईगिरी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उठाईगिरी की शिकायत रतनपुर थाना में दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि किशोर कुमार सराफा कारोबार से जुड़े हैं। व्यापार के सिलसिले में वह अंबिकापुर गए हुए थे। वापसी के दौरान वह रॉयल ट्रेवल्स की बस से अंबिकापुर से रायपुर लौट रहे थे। रायपुर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनका कीमती ज्वेलरी और कैश से भरा बैग बस में से किसी ने पार कर दिया है। इस मामले की जानकारी के बाद तुरंत उन्होने बस के चालक और खलासी से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने बस में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की।
CCTV की जांच में पता चला कि तीन से चार संदिग्ध युवक अंबिकापुर से ही उनके पीछे बस में चढ़े थे। अंबिकापुर से रायपुर पहुंचने के दौरान उन्होंने व्यापारी की नींद का फायदा उठाकर बैग पर हाथ साफ कर दिया और रतनपुर स्टॉपेज में उतर गए। उठाईगिरी का शिकार हुए किशोर कुमार ने इस फुटेज को देखने के बाद रतनपुर थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित शख्स ने बैग में रखे जेवर और कैश की कीमत करीब 90 लाख रूपये बतायी है।