नेशनल/इंटरनेशनल
अलीपुर से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देखें बीजेपी की दूसरी लिस्ट…

अलीपुर से चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर देखें बीजेपी की दूसरी लिस्ट…
नई दिल्ली। बीजेपी ने बुधवार शाम बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी प्रत्याशी सूची जारी कर दी। इस सूची में कुल 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिसमें लोकप्रिय लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम अलीपुर विधानसभा सीट से शामिल है।
सूची में अन्य उम्मीदवारों में शामिल हैं:
- हायाघाट – रामचंद्र प्रसाद
- मुजफ्फरपुर – रंजन कुमार
- गोपालगंज – सुभाष सिंह
- बनियापुर – केदारनाथ सिंह
- छपरा – छोटी कुमारी
- सोनपुर – विनय कुमार सिंह
- रोसड़ – वीरेंद्र कुमार
- बाढ़ – सियाराम सिंह
- अगिआंव – महेश पासवान
- शाहपुर – राकेश ओझा
- बक्सर – पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा
बीजेपी की यह नई सूची राज्य की सियासी रेस में कई सीटों पर हलचल पैदा कर सकती है। खासतौर पर मैथिली ठाकुर का नाम आते ही अलीपुर सीट पर चुनावी माहौल और उत्साह बढ़ गया है।
इस सूची के साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां और तेज हो गई हैं, और राजनीतिक समीक्षकों की नजरें अब इन उम्मीदवारों पर टिकी हुई हैं।