
CG CRIME: अश्लील फोटो दिखाकर महिला से रेप! वायरल की धमकी देकर बनाया हवस का शिकार…
बिलासपुर। शहर में महिला के साथ दुष्कर्म का एक गंभीर मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी बशीर मेमन को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था। विरोध करने पर आरोपी न सिर्फ मारपीट करता था बल्कि उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता रहा।
सरकंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच शुरू की और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में बशीर मेमन ने अपने अपराध को कबूल भी कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।