
CG ब्रेकिंग: चार थाना प्रभारियों सहित कुल 13 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला, देखें आदेश
बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र में हाल ही में हुए विवाद के बाद पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए चार थाना प्रभारियों सहित कुल 13 पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला कर दिया है। बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने मंगलवार देर रात यह आदेश जारी किया। इस कदम को विभागीय अनुशासन और प्रशासनिक नियंत्रण को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, सीपत थाना क्षेत्र में पिछले दिनों थाना प्रभारी गोपाल सतपथी के व्यवहार और कार्यशैली को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। मामला उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए उनका तबादला साइबर सेल में कर दिया है। वहीं, साइबर सेल प्रभारी राजेश मिश्रा को सीपत थाने की कमान सौंपी गई है। दरअसल दिवाली के ठीक एक दिन पहले बिलासपुर का सीपत थाना विवादों में घिर गया था। मामला सार्वजनिक शौचालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पोस्टर लगाने से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि सुशासन पखवाड़ा के तहत लगाए गए इस पोस्टर को थाने परिसर स्थित शौचालय में दरवाजा टूटने के कारण अस्थायी रूप से दरवाजे के रूप में लगा दिया गया था। जैसे ही यह बात भाजपा कार्यकर्ताओं तक पहुंची, थाने में हड़कंप मच गया और मामला तूल पकड़ लिया।
चार थाना प्रभारियों का तबादला
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक, कुल चार थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है।
-
गोपाल सतपथी, थाना प्रभारी सीपत → साइबर सेल
-
राजेश मिश्रा, प्रभारी साइबर सेल → थाना प्रभारी सीपत
-
राहुल तिवारी, थाना प्रभारी कोनी → कंट्रोल रूम प्रभारी
-
भावेश शेंडे, मोपका चौकी प्रभारी → थाना प्रभारी कोनी
इस फेरबदल के साथ ही सात उप निरीक्षकों (SI) और दो सहायक उप निरीक्षकों (ASI) की पदस्थापना में भी बदलाव किया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह नियमित रोटेशनल ट्रांसफर प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन अंदरखाने सूत्र बताते हैं कि सीपत विवाद ने इस बदलाव को तेजी से आगे बढ़ाया।