कोरियाछत्तीसगढ़

CG में दामाद ने सास-ससुर को जिंदा जलाया : ससुर की मौके पर मौत, सास झुलस कर दम तोड़ा; तीनों आरोपी गिरफ्तार…

CG में दामाद ने सास-ससुर को जिंदा जलाया : ससुर की मौके पर मौत, सास झुलस कर दम तोड़ा; तीनों आरोपी गिरफ्तार…

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां दामाद ने अपने सास-ससुर को खाट से बांधकर पेट्रोल बम से उड़ा दिया। इस हमले में ससुर रायराम केंवट (60) की मौके पर मौत हो गई, जबकि सास पार्वती (59) गंभीर रूप से झुलस गई और इलाज के दौरान तीसरे दिन दम तोड़ दिया।

मामला बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का है। घटना के बाद आरोपी दामाद सुरेश ठाकुर और उसके दो सहयोगी प्रदीप बैरागी और सहदेव फरार हो गए थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा और बैकुंठपुर में उनका जुलूस निकालकर सार्वजनिक चेतावनी भी दी।

जानकारी के अनुसार, 13 अक्टूबर की देर रात नकाबपोश दो युवकों ने बड़े साल्ही निवासी रायराम केंवट के घर घुसकर पेट्रोल डाला और बाहर से पेट्रोल बम फेंककर आग लगा दी। धमाके और आग में रायराम की मौत मौके पर ही हो गई। दूसरी ओर, पार्वती केंवट गंभीर रूप से झुलस गईं और उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल से रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई।

सास के बयान के अनुसार, घर में घुसे दो नकाबपोश युवकों में एक उनका दामाद सुरेश ठाकुर था। सुरेश उत्तर प्रदेश के कानपुर का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली कि सुरेश ठाकुर बिलासपुर से बस में आ रहा है। उसे रतनपुर और कटघोरा के बीच पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके साथ ही उसके साथी प्रदीप बैरागी (25) निवासी मंडला, मध्यप्रदेश और सहदेव (37) निवासी खड़गवां को भी पुलिस ने पकड़ा।

सुरेश ठाकुर और रायराम की बेटी जीनी का 10 साल पहले परिवार की मर्जी के बिना विवाह हुआ था। उनके दो बच्चे हैं। कुछ समय बाद सुरेश की यूपी में दूसरी पत्नी होने के कारण विवाद बढ़ा और छह महीने पहले जीनी अपने बच्चों के साथ मायके लौट आई। इस दौरान सुरेश अपने ससुराल से 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था और चार महीने पहले भी उसने साले पर गोली चलाई थी।

कोरिया एसपी रवि कुर्रे ने बताया कि सुरेश ठाकुर और उसका साथी प्रदीप बैरागी घटना की रात बाइक से बड़े साल्ही पहुंचे। पेट्रोल पंप से 17 लीटर पेट्रोल खरीदा और ससुर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सुरेश ठाकुर काफी शातिर है, अक्सर मोबाइल बंद रखता था और दूसरे के मोबाइल से ही संपर्क करता था।

सहदेव से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि कट्टा और 7 जिंदा कारतूस भी सुरेश के पास थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में इस्तेमाल बाइक भी जब्त कर ली गई है। यह मामला छत्तीसगढ़ में दामाद द्वारा सास-ससुर की हत्या का एक बेहद गंभीर और दुर्लभ मामला है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button