
रायपुर क्राइम ब्रांच पर गंभीर आरोप: दुर्ग के कारोबारी की कार से 2 लाख रुपए चोरी, एक आरक्षक निलंबित – CCTV फुटेज से खुलासा…
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए शर्मनाक खबर सामने आई है। रायपुर क्राइम ब्रांच के छह पुलिसकर्मियों पर दुर्ग के एक कारोबारी की कार से 2 लाख रुपए चोरी करने का आरोप लगा है। यह घटना धनतेरस की रात की बताई जा रही है। कारोबारी ने न केवल शिकायत दर्ज कराई, बल्कि पुलिस की इस हरकत का CCTV सबूत भी अधिकारियों को सौंप दिया है।
मामले में दुर्ग के कारोबारी मयंक गोस्वामी, जो धमतरी में एक बाइक शोरूम के मालिक हैं, ने बताया कि वह धनतेरस के दिन शाम को धमतरी से अपने घर दुर्ग लौट रहे थे। रास्ते में रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने उनकी गाड़ी को पीछा करते हुए विद्युत नगर, पद्मनाभपुर इलाके में रोक लिया।