
- आओ खुशिया बांटे के अंतर्गत, न्यौता भोज का हुआ आयोजन
- संकुल खमतराई में बच्चों ने लिया ‘न्योता भोज’ का भरपूर आनंद!
आरंग। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने और उन्हें पौष्टिक आहार के महत्व से परिचित कराने के उद्देश्य से आओ खुशिया बांटे अंतर्गत, बुधवार को शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक एवम हाई स्कूल खमतराई, संकुल खमतराई संकुल समन्वयक हरीश दीवान के द्वारा अपने जन्मदिवस पर “आओ खुशियां बांटे” कार्यक्रम के तहत एक विशेष ‘न्योता भोज’ का आयोजन किया गया।

संकुल समन्वयक हरीश दीवान की पहल पर आयोजित इस भोज में लगभग 140 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने खीर, पूड़ी, मिठाई, मिक्चर जैसे स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया और इस आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया। oदीवान सर ने बच्चों को संबोधित करते हुए संतुलित और अंकुरित आहार के महत्व को समझाया और कहा कि बच्चों की खुशी से उन्हें हार्दिक प्रसन्नता होती है।

इस सफल और आनंदमय आयोजन में शाला परिवार, संकुल प्राचार्य,लायक सिंह डहरिया संकुल समन्वयक हरिश दीवान प्रधान पाठक,एन डी मणिकपुरी सी एल एनेवरी बबिता लहरे,सीमा राठौर, शिक्षकगण तारकेश्वर डडसेना,पुणेश्वर साहूहेमा बंजारे सौरभ साहू,भूषण जलक्षत्रि, कोमल सिंह राठौर और मध्यान भोजन महिला स्व सहायता समूह की सक्रिय सहभागिता रही। यह आयोजन बच्चों को पौष्टिक भोजन के प्रति प्रेरित करने और उनके बीच सौहार्द बढ़ाने का एक सफल प्रयास रहा।




