
दिनदहाड़े आरोपी ने धारदार हथियार से वार कर युवक को उतारा मौत के घाट, गांव में फैला दहशत…
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में शनिवार रात एक 34 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सनी लहरे उर्फ सुयश लहरे (34) के रूप में हुई है। उसके शरीर पर धारदार हथियार से कई वारों के निशान मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि हत्या बेहद क्रूर तरीके से की गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद, व्यक्तिगत रंजिश या पुरानी दुश्मनी जैसे पहलुओं की जांच की जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल
गांव में इस घटना के बाद आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि सनी लहरे मेहनती और मिलनसार व्यक्ति था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
इस वारदात ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गांवों में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।



