दिग्गज एक्टर हरिश राय का निधन, 55 साल में जिंदगी से जंग हारे KGF के ‘चाचा’, इंडस्ट्री में फिर शोक

दिग्गज एक्टर हरिश राय का निधन, 55 साल में जिंदगी से जंग हारे KGF के ‘चाचा’, इंडस्ट्री में फिर शोक
कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता हरीश राय का निधन हो गया है। 55 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली है। उनके निधन से इंडस्ट्री एक बार फिर से शोक में है। आज उन्होंने बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।
पिछले महीने पांच-पांच दिनों के अंतर में बॉलीवुड ने अपने तीन दिग्गज सितारों को खो दिया है। उनका गम अभी लोग भूले भी नहीं थे कि एक और बुरी खबर ने लोगों को निराश कर दिया। कन्नड़ फिल्मों के दिग्गज एक्टर हरीश राय का निधन हो गया है, जिससे पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हरीश राय ने यश की फिल्म केजीएफ में ‘रॉकी’ के चाचा का किरदार निभाया था। वह अपने पीछे पत्नी और दो बेटों को छोड़ गए हैं।
हरीश राय के निधन की खबर सुनने के बाद से परिवार, इंडस्ट्री से जुड़े उनके दोस्त और को-स्टार्स और फैंस काफी मायूस हैं। बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में आखिरी सांस ली है।
यश की फिल्म केजीएफ में ‘रॉकी’ के चाचा का किरदार निभाया
उन्होंने ‘ओम’ फिल्म में ‘डॉन राय’ और ‘KGF’ चैप्टर 1 और 2 में ‘चाचा’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीता था। बताया जा रहा है कि उनकी मौत का कारण कैंसर बना। वह थायरॉइड कैंसर से पीड़ित थे। पिछले काफी समय से वह इसका इलाज करा रहे थे। कैंसर उनके पेट तक फैल गया था, जिससे उनका शरीर बहुत कमजोर हो गया था। हरीश राय ने खुद बताया था कि उन्होंने KGF 2 में दाढ़ी इसलिए रखी थी ताकि कैंसर से गले पर आई सूजन को छुपा सकें।
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने जताया शोक
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए शोक जताया। उन्होंने लिखा- ‘कन्नड़ सिनेमा के मशहूर खलनायक कलाकार हरीश राय का निधन बेहद दुखद है। ओम, हेलो यमा, केजीएफ और केजीएफ 2 जैसी फिल्मों में उन्होंने शानदार अभिनय किया और दर्शकों का दिल जीता। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले और परिवार को यह दुख सहने की शक्ति।’



