
मेकाहारा अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास पॉलीथिन में मिला नवजात शिशु, मचा हड़कंप
रायपुर। राजधानी के मेकाहारा अस्पताल परिसर से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। शुक्रवार सुबह अस्पताल के इमरजेंसी गेट के पास एक पॉलीथिन में नवजात शिशु का शव मिला। आसपास मौजूद लोगों ने जब पॉलीथिन को देखा तो उसमें नवजात होने की जानकारी मिली, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत मौदहापारा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मरचुरी भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नवजात को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग इस अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा कर रहे हैं।


