
अंबिकापुर में दो युवकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, युवकों को बंधक बनाया….फिर अर्धनग्न कर दोस्तों से पिटवाया…
बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक क्रशर संचालक और उसके साथियों की बर्बरता ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है। यहां के भेलाई खुर्द गांव में क्रशर संचालकों ने डीजल चोरी के शक में दो युवकों को बंधक बनाने के बाद अर्धनग्न कर बेदम पिटाई की। सोशल मीडिया में वायरल वीडियें में देखा जा सकता है कि आरोपी एक युवक के हाथ-पैर को रस्सी और पाइप से बांधकर लात-जूतों से पीट रहे है। बताया जा रहा है कि जिस युवक को बांध कर पीटा गया, वह क्रशर प्लांट में पोकलेन मशीन का ऑपरेटर है। उधर इस पूरे घटनाक्रम का वीडियों वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की जांच करने की दलील दे रही है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला बलरामपुर जिले के बरियो चौकी क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक यह पूरा घटनाक्रम भेलाई खुर्द के जिस क्रशर प्लांट में हुआ, उसका संचालन अंबिकापुर के कुंडला सिटी के रहने वाले दीपक अग्रवाल करते हैं। मारपीट में दीपक अग्रवाल और उसके साथी भी शामिल थे। घटना का कारण बताया जा रहा है कि क्रशर प्लांट में लगे वाहनों से पिछले कुछ समय सेपेट्रोल-डीजल की चोरी हो रही थी। इस बात से नाराज क्रशर संचालक ने पोकलेन मशीन के आपरेटर और एक अन्य युवक पर चोरी का संदेह जताते हुए उन्हे तालिबानी सजा दे दी। दोनों युवकों को कमरें में बंधक बनाकर क्रशर संचालक और उसके साथियों ने अर्धनग्न कर बेदम पिटाई की।
वायरल वीडियों में देखा जा सकता है कि आरोपी पोकलेन आॅपरेटर के हाथ-पैर के बीच पाइप फंसाने के बाद रस्सी से बांधकर उसकी बुरी तरह से लात-जूतों से पिटाई कर रहे है। बताया जा रहा है पीड़ितों को आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने बंधकर बनाकर रखा था। वे पेट्रोल-डीजल चोरी को लेकर पूछताछ कर रहे थे और इस दौरान दोनों युवकों के साथ मारपीट की गयी। इसके बाद क्रशर संचालक और उसके साथियों ने युवक को कमरे में बंद कर पीटा गया। वहीं दूसरे युवक का कमरे में कपड़े उतरवाकर अर्धनग्न अवस्था में उससे पूछताछ की गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
बरियो चौकी प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिस युवक को पीटा गया है, उसकी शिनाख्त कर ली गई है। बघिमा क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित विनोद सारथी से फोन पर इस घटना के संबंध में पूछताछ की गई, लेकिन मारपीट करने वालों के डर के कारण वह शिकायत दर्ज कराने के लिए तैयार नहीं हैं। फिलहाल युवक को पुलिस चौकी में बुलाया गया है। वहीं दूसरी तरफ बलरामपुर एएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।



