
CG Murder Case: पत्नी ने हथौड़े से पति की हत्या, शव को सूटकेस में छुपाया, वारदात के बाद फरार…
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। जानकारी के अनुसार दुलदुला थाना क्षेत्र के भींजपुर गांव में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर उसके शव को ट्रॉली सूटकेस में छिपा दिया और फरार हो गई।
ह्त्या का वजह बना घरेलू विवाद
पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात किसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने हथौड़े से वारकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को ट्रॉली सूटकेस में रख दिया और घटनास्थल से भाग निकली।
घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी महिला ने खुद अपने बेटों को फोन कर वारदात की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दुलदुला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे गांव में यह ‘सूटकेस कांड’ चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार की जाएगी।



