
ACB की बड़ी कार्रवाई: नगर पालिका इंजीनियर 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार…
गरियाबंद। नगर पालिका गरियाबंद में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी को एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ठेकेदार अजय गायकवाड़ की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।
जानकारी के अनुसार, ठेकेदार ने आरोप लगाया था कि उसके निर्माण कार्य के बिल पास करने के बदले इंजीनियर संजय मोटवानी एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद एसीबी ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। शुक्रवार को तय समय पर इंजीनियर संजय मोटवानी ने ठेकेदार को साईं गार्डन के पास बुलाया था। जैसे ही आरोपी इंजीनियर ने अपनी कार के डैशबोर्ड में 30 हजार रुपए रखवाए, वहां मौजूद एसीबी की टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद टीम आरोपी को पालिका कार्यालय लेकर गई, जहां उससे पूछताछ जारी है। एसीबी यह पता कर रही है कि किन-किन कार्यों के बदले रिश्वत की मांग की जा रही थी। कार्रवाई के बाद नगर पालिका और आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।



