
जशपुर। जशपुर जिले के ग्राम पंचायत बगिया में 20 में से 16 पंचों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे की वजह सरपंच की मनमानी बतायी जा रही है। वहीं सामूहिक इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस्तीफे का लेटर पोस्ट करते हुए सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला जशपुर के ग्राम पंचायत बगिया का है। बताया जा रहा है कि यहां पंचायत की सरपंच राजकुमारी पर पंचों ने मनमानी पूर्वक काम करवाने का आरोप लगाया है। एक दिन पहले 21 नवंबर को पंचायत के 20 पंचों में से 16 ने सरपंच के नाम पत्र लिखकर अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया गया। यहां तक तो सब ठीक था, इसके बाद इस सामूहिक इस्तीफे का लेटर बकायदा सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया।
बस फिर क्या था इस वायरल लेटर ने कांग्रेस को बैठे-बिठाये मुद्दा दे दिया। कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में देरी नही की। लिहाजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने सूबे की साय सरकार को घेरते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि….मुख्यमंत्री के अपने ही गाँव बगिया में विकास की पोल खुल गई! उप सरपंच और पंचों ने काम न होने से तंग आकर सामूहिक इस्तीफा दे दिया। जब मुख्यमंत्री के गृहग्राम की ये हालत है तो बाकी प्रदेश का अंदाज़ा खुद लगा लीजिए। सरकार सिर्फ भाषण दे रही है ज़मीन पर विकास शून्य है।
वायरल पत्र में पंचों ने क्या लगाया है आरोप
वायरल इस्तीफा पत्र में पंचों ने आरोप लगाया है कि पंचायत की सरपंच राजकुमारी मनमाने ढंग से काम करवा रही हैं। न तो पंचों को पूछा जा रहा है और न ही बताया जा रहा है। ऐसे में पंचो ने खुद के पंच होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ने की बात कहते हुए सामूहिक इस्तीफे का पत्र सरपंच के नाम लिखा है। वायरल इस्तीफा पत्र में पंचायत के 20 वार्ड पंचों में से 16 के हस्ताक्षर हैं।



