
दिनदहाड़े चोरी! सोने चांदी के जेवरात और 15 हजार नगदी पार…नेवरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला किया दर्ज
तिल्दा /नेवरा। तिल्दा ब्लॉक के ग्राम पंचायत ओटगन में दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। ग्राम ओटगन निवासी तुलेश्वर यदु ने नेवरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि जब वह अपनी ड्यूटी पर गया हुआ था, उसी दौरान उसकी पत्नी भी कुछ दूरी पर स्थित दूसरे घर में गोबर-कचरा साफ करने के लिए गई थी। इसी खाली समय का फायदा उठाते हुए कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुस गया।
प्रार्थी के अनुसार, चोर ने घर के भीतर रखे सोने और चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम चोरी कर ली और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी तब लगी जब पत्नी वापस घर लौटी और अलमारी टूटी हुई तथा सामान बिखरा पाया। उसने तुरंत पति को सूचना दी, जिसके बाद दोनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सूचना मिलते ही नेवरा पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों, संदिग्ध गतिविधियों और संभावित रूट की जांच कर रही है। साथ ही फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्यों को भी एकत्र किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में जल्द ही पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। वहीं ग्रामवासियों ने भी दिनदहाड़े हुई इस चोरी पर चिंता व्यक्त की है और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा



