T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन देशों से भिड़ेगी टीम इंडिया

T20 World Cup 2026 के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन देशों से भिड़ेगी टीम इंडिया
T20 World Cup 2026 Schedule: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होना है और खिताबी मुकाबला 8 मार्च को खेला जाना है. टीम इंडिया को नीदरलैंड्स, पाकिस्तान, नीमीबिया और अमेरिका के साथ ग्रुप में रखा गया है.
भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को करेगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. पूरा टूर्नामेंट कुल 8 वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें से 5 भारत के होंगे, जबकि 3 वेन्यू श्रीलंका के चुने गए हैं.
इन टीमों से भिड़ेगी सूर्या की सेना
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ करेगी. भारतीय टीम को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, नामीबिया, नीदरलैंड्स और अमेरिका के साथ रखा गया है.
इसके बाद 12 फरवरी को टीम इंडिया की भिड़ंत नामीबिया के साथ नई दिल्ली में होगी. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले एक साल में कमाल का रहा है. अपने ही घर में सूर्या एंड कंपनी के पास टाइटल को डिफेंड करने का सुनहरा मौका होगा.
15 फरवरी को भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
टी-20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम का रिकॉर्ड टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल का रहा है. दोनों टीमों को फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में नीदरलैंड्स से अहमदाबाद में भिड़ेगी.
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. हालांकि, फाइनल का वेन्यू इस बात पर निर्भर करेगा कि पाकिस्तान खिताबी मुकाबले में पहुंचती है या नहीं. अगर पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचने में सफल रहती है, तो खिताबी मैच कोलंबो में खेला जाएगा. वहीं, पाकिस्तान अगर फाइनल में नहीं पहुंच पाती है, तो खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.



