
प्रेमिका का होटल में हत्या का खुलासा: पुलिस ने किया शादीशुदा प्रेमी को किया गिरफ्तार, पूछताछ में आरोपी ने कहा….
कोरबा। कोरबा में होटल के कमरें में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने लड़की के प्रेमी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी शादीशुदा युवक का लड़की के साथ अफेयर था। लड़की उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। जिससे परेशान होकर उसने लड़की को होटल में लाकर उसकी हत्या कर फरार हो गया था।
हत्या की ये वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिला में रहने वाली 20 वर्षीय संध्या दास कि लाश पिछले दिनों कोरबा के चंदेला होटल में मिली थी। पुलिस ने जब घटना की जांच शुरू की तो होटल के संचालक ने बताया कि मृतिका के साथ राकेश कुमार मानिकपुरी नामक युवक भी मौजूद था। दोनों शादी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर होटल के रूम नंबर 207 में रुके थे।
गुरुवार रात को गर्लफ्रेंड ने होटल में भी शादीशुदा बॉयफ्रेंड पर शादी का दबाव बनाया। जिससे परेशान होकर उसने गर्लफ्रेंड का गला घोंटकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद आरोपी वापस जांजगीर भाग गया था। पुलिस ने इस घटना की तफ्तीश कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू की। जिसके बाद पुलिस ने ग्राम मरकाडीह में छापामार कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है। उसने बताया कि वह शादीशुदा है और उसका संध्या के साथ अफेयर था। संध्या लगातार उस पर शादी का दबाव बना रही थी। ऐसे में उसने गर्लफ्रेंड को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।



