छत्तीसगढ़रायपुर

हार्ट अटैक से सीनियर IPS प्रखर पांडेय का निधन, कई जिलों के रहे SP

हार्ट अटैक से सीनियर IPS प्रखर पांडेय का निधन, कई जिलों के रहे SP

रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बेहद दुखद खबर है। सीनियर आईपीएस अफसर प्रखर पांडेय का निधन हो गया। अब से कुछ देर पहले यानि अपराह्न लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया। बताया जा  दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल भिलाई से रायपुर लाया गया। अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।1995 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर प्रखर पांडेय को 2015-16 आईपीएस अवार्ड हुआ था।

प्रखर पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय, रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी के पद पर पदस्थ थे। वे एक अनुभवी, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त की।

लंबा और समर्पित पुलिस सेवा काल

आईपीएस प्रखर पांडेय ने अपने पुलिस सेवा काल में छत्तीसगढ़ के कई महत्वपूर्ण जिलों में जिम्मेदार पदों पर कार्य किया। वे कबीरधाम, सूरजपुर और दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रह चुके थे। इन जिलों में कार्यकाल के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और पुलिसिंग को जनोन्मुखी बनाने के लिए कई प्रभावी कदम उठाए।

इसके अलावा उन्होंने बिलासपुर और राजनांदगांव जैसे महत्वपूर्ण जिलों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) के रूप में भी सेवाएं दीं। उनके कार्यकाल को ईमानदारी, अनुशासन और संवेदनशील प्रशासन के लिए हमेशा याद किया जाएगा। सहकर्मी अधिकारियों के अनुसार, वे कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहकर निर्णय लेने वाले अधिकारी थे और अधीनस्थ कर्मचारियों का मार्गदर्शन करने में विश्वास रखते थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button