एंटरटेनमेंट

धुरंधर के धमाके के बीच फुस्स पटाखा निकली अखंडा 2, दर्शकों को तरसी नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म

धुरंधर के धमाके के बीच फुस्स पटाखा निकली अखंडा 2, दर्शकों को तरसी नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म

मुंबई। साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म जब भी सिनेमाघरों में आती है तो बॉक्स ऑफिस पर हरकत जरूर देखने को मिलती है. उनकी फिल्म अखंडा 2 रिलीज के 7 दिन पूरे कर चुकी है और फिल्म की 6 दिन की कमाई के ताजा आंकड़े भी आ गए हैं. इस फिल्म को काफी अच्छी स्टार्ट मिली लेकिन इसके बाद भी फिल्म का भविष्य अब मंझधार में अटका नजर आ रहा है. फिल्म पहले की तरह परफॉर्म नहीं कर पा रही है. हालांकि वीकडेज में भी इसका कलेक्शन करोड़ों में जा रहा है लेकिन इसके बाद भी फिल्म अपने बजट से अभी काफी दूर है.

जैसा आमतौर पर विदेशों से साउथ की फिल्मों को रिस्पॉन्स मिलता है उस हिसाब से इस फिल्म को औसत रिस्पॉन्स ही मिल रहा है. इससे ज्यादा तो मामूट्टी की क्राइम-थ्रिलर फिल्म कलमकावल ने ही विदेशों से कमा लिए हैं. फिल्म पहले रणवीर सिंह की धुरंधर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन लीगल कारणों में फंसे रहने के कारण इस फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते के लिए टालना पड़ा. लेकिन मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने में ज्यादा देरी नहीं की और ये फिल्म सिनेमाघरों में जल्द ही रिलीज कर दी गई. मेकर्स ये बिल्कुल भी नहीं चाह रहे थे कि फिल्म की रिलीज में कोई देरी हो और फिल्म की जो हाइप फैंस के बीच बनी हुई है उसमें कमी आए.

एक समय तो ऐसा था जब ये फिल्म एडवांस बुकिंग में रणवीर सिंह की धुरंधर से भी ज्यादा कमाती नजर आ रही थी. लेकिन रिलीज से ठीक पहले ही इस फिल्म पर ग्रहण लग गया. मगर जब फिल्म रिलीज की गई तो इसका कलेक्शन दमदार रहा. आइए जानते हैं कि फिलहाल फिल्म कमाई के मामले में किस ओर बढ़ रही है और इसके भविष्य के इर्द-गिर्द की संभावनाएं क्या हैं.

अखंडा 2 ने भारत में कितने रुपए कमाए?
अखंडा 2 फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने रिलीज की शुरुआत में ही कमाल कर दिया और भारत में इसका पहले वीकेंड का कलेक्शन काफी शानदार रहा. ओपनिंग डे के दिन कमाई के मामले में तो इस फिल्म ने रणवीर सिंह की धुरंधर को भी पीछे छोड़ दिया था. जहां एक तरफ धुरंधर का ओपनिंग डे का कलेक्शन 28 करोड़ रुपए का था. वहीं इसके मुकाबले में अखंडा 2 ने ओपनिंग डे पर 30.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया था. फिल्म ने 6वें दिन 3.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वैसे तो वीकडेज के लिहाज से ये कलेक्शन उतना बुरा भी नहीं है लेकिन फिल्म के बजट और मौजूदा परफॉर्मेंस को देखते हुए मेकर्स जरूर जरा और कलेक्शन की उम्मीद लगाए बैठे होंगे.

कुछ ऐसी रही है अखंडा 2 की अब तक की कमाई

दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन 30.50 करोड़
दूसरा दिन 15.50 करोड़
तीसरा दिन 15.10 करोड़
चौथा दिन 5.25 करोड़
पांचवा दिन 4.25 करोड़
छठवां दिन 3.25 करोड़
कुल 6 दिन की कमाई 73.85 करोड़

कितना रहा अखंडा 2 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?
अखंडा 2 फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन बहुत शानदार नहीं जा रहा है. फिल्म का 5 दिनों का ओवरसीज कलेक्शन 11.20 करोड़ रुपए का हो गया है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 5 दिनों में 94.75 करोड़ रुपए का रहा है. इसमें फिल्म के 6वें दिन के 3.25 करोड़ के कलेक्शन को जोड़ लिया जाए तो फिल्म ने अब तक 98 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. मतलब की पलक झपकते ही ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. लेकिन इसके बाद भी फिल्म के लिए आगे की राह आसान नहीं है.

कैसा होगा नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म का भविष्य?
नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 की बात करें तो इस फिल्म का बजट कुछ रिपोर्ट्स में 150 करोड़ के करीब माना जा रहा है वहीं कुछ जगहों पर इसका बजट 200 करोड़ रुपए भी बताया जा रहा है. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म रिलीज के हफ्तेभर के अंदर 100 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं फिल्म को आने वाले वक्त में भी अपनी इस गति को कॉन्टिन्यू रखना होगा. ये इस फिल्म के भविष्य के लिए फिलहाल सबसे जरूरी है. अगर फिल्म को 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना है तो ये इसके लिए काफी जरूरी है. फिलहाल फिल्म के कॉम्पिटिशन में बहुत बड़े बजट की कोई साउथ फिल्म नहीं है.

इसका सामना सीधे तौर पर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर के साथ देखने को मिल रहा है. फिल्म जहां एक तरफ इस फिल्म के साथ ऑडियंस शेयर कर रही है वहीं कम बजट में बनी मामूट्टी की साउथ फिल्म भी इसके साथ मौजूदा समय में कॉम्पिटिशन में है. लेकिन कलमकावल ने अपना काम कर लिया है और ये फिल्म पहले ही प्रॉफिट कमाने की ओर अपने कदम बढ़ा चुकी है. अखंडा 2 को खराब वर्ड ऑफ माउथ की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ रहा है. फिल्म के लिए आगे की राह आसान नहीं होगी क्योंकि पिछले 2-3 दिन के कलेक्शन के आधार पर देखा जाए तो ये फिल्म अपनी ग्रिप छोड़ती नजर आ रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button