
कटघोरा में हाथी का आतंक, एक सप्ताह में तीसरी मौत, 24 घंटे में दो लोगों की गई जान
कोरबा। कटघोरा वनमंडल में जंगली हाथी का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जटगा वन परिक्षेत्र के ग्राम बिंझरा से सामने आया है, जहां दंतैल हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई। इसके साथ ही बीते एक सप्ताह में हाथी के हमलों में तीन लोगों की जान जा चुकी है, जबकि पिछले 24 घंटे में यह दूसरी मौत है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका 36 वर्षीय मीना बाई तड़के सुबह अपने पति के साथ गांव से लगे जंगल में शौच के लिए गई थी। वापस लौटते समय अचानक दोनों का सामना दंतैल हाथी से हो गया। हाथी को देखकर पति जान बचाकर भाग निकला, जबकि हाथी ने महिला को दौड़ाकर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इससे पहले करीब 5 दिन पहले बिलासपुर क्षेत्र में भी एक महिला को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद हाथी कटघोरा वनमंडल की ओर बढ़ा। बताया जा रहा है कि यह दंतैल हाथी बिलासपुर रेंज से भटककर झुंड से अलग हुआ है और फिलहाल कटघोरा क्षेत्र में विचरण कर रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अमला मौके पर पहुंचा और मृतका के परिजनों को जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में 25,000 की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है।
साथ ही हाथी की लगातार निगरानी की जा रही है। चैतमा के बाद 24 घंटे में हुई दूसरी घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और जंगल की ओर न जाने की अपील की है।



