
ध्यान भटकाकर सकेंडों में गायब कर देती थी गहने और पैसे, पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार
बिलासपुर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो में सफर कर रही महिला से मंगलसूत्र और नगदी चोरी करने वाली तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई इसलिए भी उल्लेखनीय मानी जा रही है क्योंकि घटना के चंद घंटों के भीतर ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और चोरी गया माल भी बरामद कर लिया।
मामला 16 दिसंबर 2025 का है। प्रार्थिया मनीषा सोनी, निवासी अटल आवास, थाना सकरी, बिलासपुर, ऑटो में सफर कर रही थीं। इसी दौरान तीन अज्ञात महिलाएं भी उसी ऑटो में सवार हुईं। बातचीत के दौरान आरोपियों ने इधर-उधर की बातें कर प्रार्थिया का ध्यान भटकाया और मौके का फायदा उठाते हुए उनके गले से मंगलसूत्र और नगदी चोरी कर ली। चोरी की जानकारी मिलते ही पीड़िता ने सिविल लाइन थाना पहुंचकर अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट मिलते ही सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, ऑटो चालकों से पूछताछ की और संदिग्धों की पहचान के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। विवेचना के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर कुछ ही घंटों में तीन महिला आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया।
पकड़ी गई आरोपियों की पहचान रचना गिरी गोस्वामी (25 वर्ष), निवासी महेशपुरमुरा, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर; कौशिल्या गिरी गोस्वामी (30 वर्ष), निवासी पोडीपोडा, थाना बांगो, जिला कोरबा; और रजन गिरी गोस्वामी (32 वर्ष), निवासी महेशपुरमुरा, थाना जयनगर, जिला सूरजपुर के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मंगलसूत्र और नगदी बरामद की, जिसकी कुल कीमत करीब 30 हजार रुपये आंकी गई है। बरामद सामान को विधिवत जब्त कर लिया गया है। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



