छत्तीसगढ़महासमुंद

57 लाख का भुगतान नहीं मिला तो टूट गया युवक : मालगाड़ी के आगे कूदकर सुसाइड की कोशिश, दाहिना हाथ कटा

57 लाख का भुगतान नहीं मिला तो टूट गया युवक : मालगाड़ी के आगे कूदकर सुसाइड की कोशिश, दाहिना हाथ कटा

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बकाया भुगतान को लेकर मानसिक तनाव से जूझ रहे एक युवक ने मंगलवार रात मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। इस दर्दनाक घटना में युवक का दाहिना हाथ कट गया। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

घायल युवक की पहचान लोकेश चंद्राकर (27) के रूप में हुई है, जो बेमचा गांव का रहने वाला है। लोकेश, ठेकेदार अविनाश चंद्राकर के साथ पेटी कॉन्ट्रैक्टर के तौर पर काम करता था। परिजनों का आरोप है कि अविनाश पर लोकेश के 57 लाख रुपए बकाया थे, जिनका भुगतान दीपावली के बाद से नहीं किया गया।

बताया जा रहा है कि लोकेश को निर्माण कार्यों में लगे मटेरियल सप्लायर और मजदूरों का भुगतान करना था। लंबे समय से पैसे नहीं मिलने और कॉल्स का जवाब न मिलने से वह गहरे मानसिक दबाव में था। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लेन-देन का जिक्र है।

घटना से पहले फोन पर हुई थी बातचीत
हादसे से कुछ घंटे पहले लोकेश की अविनाश चंद्राकर से फोन पर बातचीत हुई थी। कॉल रिकॉर्ड में लोकेश रोते हुए कहता है कि वह मरने जा रहा है। बातचीत में पेमेंट को लेकर तनाव साफ झलकता है।

रेलवे ट्रैक पर पहुंचा, जान बची
मंगलवार रात लोकेश बेलसोंड़ा रेलवे ट्रैक पर पहुंचा और मालगाड़ी के सामने कूद गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसका दाहिना हाथ कट गया, हालांकि समय रहते उसकी जान बच गई। सूचना मिलने पर RPF और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को 108 एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। बाद में परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।

परिजनों ने दी लिखित शिकायत
लोकेश के पिता भोला प्रसाद चंद्राकर और मामा के.आर. चंद्राकर ने पुलिस को कॉल रिकॉर्ड, सुसाइड नोट, डायरी में दर्ज लेन-देन का ब्योरा और ठेकेदार के खिलाफ लिखित शिकायत सौंपी है।

ASP का बयान
एडिशनल एसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि आवेदन मिला है। भुगतान में टालमटोल के चलते युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया। लेन-देन से जुड़ा मामला प्रथम दृष्टया सिविल प्रकृति का है, तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button