बांग्लादेश में हिंदू युवक की पीट-पीटकर की हत्या, पेड़ से बांधकर जलाया शव

बांग्लादेश में हिंदू युवक की पीट – पीटकर की हत्या, पेड़ से बांधकर जलाया शव
ढाका। बांग्लादेश में जारी हिंसक विरोध-प्रदर्शनों के बीच कट्टरपंथ की एक बेहद भयावह तस्वीर सामने आई है। मयमनसिंह जिले में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद उसके शव को रस्सी से पेड़ में बांधकर आग लगा दी गई। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान 30 वर्षीय दीपू चंद्र दास के रूप में हुई है। आरोप है कि उस पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद के अपमान की अफवाह फैलाई गई, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे घेर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान प्रदर्शनकारी धार्मिक नारे लगा रहे थे।
बताया जा रहा है कि युवक की हत्या उस समय हुई, जब बांग्लादेश में जुलाई विद्रोह के प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं। हालात बिगड़ने के बाद भीड़ ने युवक की बेरहमी से पिटाई की और मौत के बाद शव को सार्वजनिक रूप से जला दिया।घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने इस जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की है। सरकार ने बयान जारी कर कहा कि नए बांग्लादेश में ऐसी हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन के अनुसार, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है। इस घटना ने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।



