
रायपुर में दर्दनाक हादसा: तेलीबांधा में ट्रक ने पत्रकार को कुचला, दोनों पैरों की सर्जरी की आशंका, ड्राइवर फरार
रायपुर। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पत्रकार गायत्री सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। 18 दिसंबर की रात करीब साढ़े 9 बजे स्कूटी से घर लौटते समय तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में उनके पैरों पर ट्रक के पहिए चढ़ गए, जिससे स्थिति बेहद नाजुक हो गई।
घायल अवस्था में गायत्री सिंह को पहले मेकाहारा के केजुअल्टी ट्रॉमा यूनिट में भर्ती कराया गया, बाद में उन्हें कमल विहार स्थित VY हॉस्पिटल रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक जिस पैर पर ट्रक का पहिया चढ़ा था, उसे ऑपरेशन के जरिए हटाना पड़ सकता है। वहीं दूसरे पैर (लेफ्ट लेग) में भी ब्लड सर्कुलेशन नहीं है, जिसे लेकर सर्जरी की आशंका जताई गई है। फिलहाल उन्हें दो दिन ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। हादसे में सिर में भी चोट आई है।
तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि घटना अचानक हुई। प्राथमिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गायत्री सिंह सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आसपास के CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और चालक की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इस घटना को लेकर परिवार और मीडिया जगत में गहरी चिंता जताई जा रही है।



