
रायपुर : राजधानी क्षेत्र के नवा रायपुर को तहसील का दर्जा देने की तैयारी कर ली गई है। छत्तीसगढ़ राजस्व विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। नवा रायपुर तहसील में 6 RI और 20 पटवारी हल्का होगा। वहीं नवा रायपुर तहसील में 39 गांव शामिल किए गए हैं। राजस्व विभाग ने नवा रायपुर तहसील की सीमा परिभाषित कर दी है।
जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार ने रायपुर जिले में एक नई तहसील गठित करने और उसकी सीमाएं निर्धारित करने का प्रस्ताव रखा है।
चार तहसीलों से गांव अलग होंगे
नई तहसील नवा रायपुर अटल नगर के गठन के लिए रायपुर, मंदिर हसौद, गोबरा नवापारा और अभनपुर तहसीलों के गांवों को अलग किया जाएगा। प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत इन चारों तहसीलों के कुछ हिस्सों को मिलाकर नई तहसील बनाई जाएगी।
ऐसा होगा नई तहसील का ढांचा
प्रस्ताव के मुताबिक नई तहसील में कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल किए जाएंगे। इनमें पलौद, मंदिर हसौद, केंद्री, तोरला, सेरीखेड़ी और रायपुर-18 (कंदुल) मंडल शामिल हैं। इन मंडलों के पुनर्गठन से राजस्व प्रशासन को अधिक सुगम और प्रभावी बनाने का लक्ष्य रखा गया है।





