
एक दिवसीय खोरसी प्रीमिलियर लीग (KPL)का आयोजन खोरसी में
भैंसा। आज रविवार 21 दिसंबर 2025 को क्रिकेट प्रेमियों के लिए विशेष दिन रहा, समीपस्थ ग्राम खोरसी में पुराने से नए क्रिकेट प्रेमी सभी ग्रामवासी जो क्रिकेट खेलते है गाँव में ही 4 टीम में बांटकर एक दिवसीय क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। जिसमें टीम महमाया 11 खोरसी, 5 स्टार क्रिकेट खोरसी, खोरसी हंटर्स, और सुपर इलेवन खोरसी ने भाग लिया।
यह लीग सौरभ वर्मा व उसके टीम द्वारा आयोजन किया गया जिसमें 60 प्रतिभागियों द्वारा 4 टीम का निर्माण कर दो सेमीफाइनल व फाइनल मैच का आयोजन हुआ, जिसमें टीम सुपर 11 खोरसी कप्तान विष्णु वर्मा के अगुवाई में विजयी हुआ, जिनको सरपंच ग्राम पंचायत खोरसी दाऊलाल वर्मा द्वारा विजयी टीम को 5000 रू का पुरुस्करार राशि भेंट किया गया।




