आरंगछत्तीसगढ़

आरंग के 18 धान खरीदी केन्द्रों से ‌उठाव की‌ गति धीमी , 4 लाख क्विंटल धान जाम 

आरंग के 18 धान खरीदी केन्द्रों से ‌उठाव की‌ गति धीमी, 4 लाख क्विंटल धान जाम

रायपुर। केन्द्रीय सहकारी बैंक रायपुर के अधीनस्थ आरंग शाखा के अंतर्गत आने वाले 18 धान खरीदी केन्द्रों में तक़रीबन 4 लाख क्विंटल धान परिवहन के इंतजार में पड़ा है । इन केन्द्रों में लगभग 5 लाख क्विंटल धान , खरीदी शुरू होने के लगभग 50 दिनों के भीतर खरीदी गया है जिसमें से महज 60 हजार क्विंटल धान का ही परिवहन मिलर्स द्वारा अब तक किया जा सका है उठाव हेतु सर्वाधिक धान चपरीद में करीबन 35 हजार क्विंटल व‌ सर्वाधिक कम 8 हजार क्विंटल पारागांव में है। रीवा केन्द्र में 33 हजार , भानसोज व बाना ‌मे 35 – 35 हजार क्विंटल , फरफौद व‌ मोखला में 30 – 30 हजार , आरंग , जरौद व परसकोल में 25 – 25 हजार , खमतराई , गौरभाठ व गोविंदा में 20 – 20 हजार , भिलाई में 20 हजार , भलेरा में 15 हजार , लखौली में 14 हजार व पंधी में 10 हजार क्विंटल धान जाम पड़ा है।

कतिपय केन्द्रों का जायजा ले किसानों से चर्चा करने व‌ अन्य केन्द्रों के ‌जागरूक किसानों से मिले फीडबैक के आधार पर यह जानकारी देते हुये ‌किसान संघर्ष समिति के संयोजक भूपेंद्र शर्मा ने कहा है कि सामयिक उठाव न करवा पाने की‌ यह विपणन संघ की विफलता है ‌जिसे वह केन्द्रों की‌ बफर स्टाक लिमिट में बीते वर्षों ‌की तुलना में अनुपातिक बढ़त कर छिपाना चाहता है।

भानसोज के युवा जागरूक किसान द्रोण चंद्राकर ने जानकारी दी है कि जाम धान की वजह से सोसायटी को होने वाले नुकसान व खरीदी हेतु जगह कम पड़ने की संभावना को देखते हुये किसानों की मांग पर सोसायटी के प्राधिकृत अधिकारी जगनमोहन यादव ने जिला विपणन अधिकारी को पत्र लिखकर ‌अविलंब परिवहन कराने ‌का आग्रह किया है। इसी तरह सहकारी बैंक शाखा खरोरा के अधीनस्थ आने वाले फरहदा सोसायटी के अध्यक्ष योगेश चंद्राकर ने भी खरीदी केंद्र में जाम धान की स्थिति को देखते हुये बीते दिनों जिलाधीश डाक्टर गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button