एंटरटेनमेंट

1300 करोड़ी फिल्म के लिए महेश बाबू की अग्निपरीक्षा, सीखी सदियों पुरानी ये खास कला

मुंबई : महेश बाबू इन दिनों खबरों की सुर्खियों में हैं, इसकी वजह उनकी अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ है. इस हाई बजट की फिल्म को एसएस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. राजामौली और महेश बाबू की इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी बेसब्री है. फिलहाल फिल्म पर काम चल रहा है, इस फिल्म में ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी शामिल हैं. हाल ही में फिल्म में महेश बाबू की ट्रेनिंग को लेकर खास खुलासा हुआ है.

कुछ वक्त पहले महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर हैदराबाद में एक ग्रैंड इवेंट ऑर्गेनाइज किया गया था. इस इवेंट में एक्टर का फर्स्ट लुक सामने आया था. हालांकि, फिल्म को लेकर एसएस राजामौली ज्यादा खुलासा नहीं करना चाह रहे हैं. लेकिन, इसी दौरान महेश बाबू की ‘वाराणसी’ के लिए ट्रेनिंग की खबर सामने आई है. हैदराबाद के कलारीपयट्टू ट्रेनर हरि कृष्णा ने खुलासा किया है कि उन्होंने एक्टर को ट्रेनिंग दी है.

एक्टर ने सिखा कलारीपयट्टू

हरि कृष्णा ने हाल ही में मीडिया आउटलेट को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने महेश बाबू को ट्रेनिंग दी थी. लेकिन, उन्हें ये बात सामने लाने से मना किया गया था. हरि ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं और करीब 3 साल से पुराना मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू सिखा रहे हैं. कलारीपयट्टू की शुरुआत 11-12 वीं शताब्दी के दौरान हुई थी. उन्होंने बताया कि महेश बाबू ने इसकी ट्रेनिंग 2 महीने से ज्यादा समय तक लिया.

2 महीने से ज्यादा की ट्रेनिंग

ट्रेनिंग के लिए हरि को कभी राजामौली के ऑफिस जाना होता था, तो कभी वो महेश बाबू के घर भी जाते थे. एक्टर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग लेने से पहले ही महेश बाबू ने इस कला के बारे में थोड़ी जानकारी ले ली थी. ट्रेनर ने बताया कि शुरुआत में केवल 2 महीने तक ट्रेनिंग देने की बात की गई थी, लेकिन महेश बाबू को ये इतना पसंद आया कि उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के दिन और बढ़ा लिए. फिल्म के बारे में बात की जाए, तो बताया जा रहा है कि ये फिल्म साल 2027 की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button