
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां राजधानी पुलिस ने शहर के लगभग सभी थाना क्षेत्रों के अलग-अलग इलाकों में एक साथ दबिश दी है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे रायपुर में हड़कंप मच गया है। नए साल से पहले रायपुर पुलिस की कार्रवाई ने हर तरफ चर्चा का बाजार गर्म कर दिया है। पुलिस ने बैजनाथपारा और टिकरापारा से 61 संदेहियों को हिरासत में लिया है और जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर पुलिस ने बांग्लादेशियों की तलाश में राजधानी रायपुर में स्थित बैजनाथपारा, संजय नगर,शंकर नगर,मोवा समेत कई अन्य इलाकों में एक साथ दबिश दी है। नए साल से पहले रायपुर पुलिस की इस कार्रवाई से सभी इलाकों में हड़कंप मच गया है। पुलिस की टीम ने अब तक छापेमार कार्रवाई में 40 से 50 संदेहियों को हिरासत में लिया है। सभी संदेहियों से पूछताछ जारी है।



