
कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में मां-बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। फरसागांव थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी ही पत्नी और तीन साल के मासूम बेटे की हत्या कर दी और वारदात को फिल्म दृश्यम की तर्ज पर अंजाम देकर पुलिस को लंबे समय तक गुमराह करता रहा। आखिरकार पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए पति समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक गुहाबोण्ड गांव में अपने ससुराल में रह रही भगवती सेठिया 20 नवंबर से अपने तीन वर्षीय बेटे के साथ लापता थी। परिजनों को इसकी जानकारी 3 दिसंबर को मिली, जिसके बाद 6 दिसंबर को फरसागांव थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और शुरुआत से ही महिला के पति व ससुराल पक्ष पर शक जताया।
शक के आधार पर पुलिस ने पति रोहित सेठिया को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान रोहित टूट गया और उसने कबूल किया कि उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पत्नी और बेटे की हत्या की थी। वारदात के बाद उसने साजिश रचकर पुलिस को भ्रमित करने की कोशिश की, ताकि मामला लंबे समय तक दबा रहे।
पुलिस ने इस हत्याकांड में रोहित सेठिया के अलावा उसकी मां, पिता, भाई, मामा और दोस्त समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए SDOP ने बताया कि जांच अभी जारी है और आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।



