
रायपुर । रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह है। इस बहुप्रतीक्षित मैच को लेकर छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ (सीसीए) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। खास बात यह है कि इस बार संघ ने दर्शकों की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए स्टेडियम की एंट्री व्यवस्था में बड़े बदलाव करने का निर्णय लिया है।
दरअसल, पिछले साल दिसंबर में आयोजित वनडे मुकाबले के दौरान दर्शकों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा था। शाम के समय बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे, लेकिन कई स्टैंड की सीटें भर जाने के बाद एंट्री गेट बंद कर दिए गए थे। इससे नाराज दर्शकों ने विरोध जताया और कुछ स्थानों पर गेट तोड़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश भी की, जिससे स्टेडियम की संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। इस घटना ने न केवल आयोजन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चिंता बढ़ा दी थी।
इन्हीं अनुभवों से सबक लेते हुए छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने इस बार पहले से बेहतर और व्यवस्थित योजना तैयार की है। सीसीए के अनुसार, टी-20 मैच के दौरान स्टेडियम के आधा दर्जन से अधिक गेटों पर प्रवेश और बाहर निकलने का समय पहले से तय किया जाएगा। इसका उद्देश्य दर्शकों की भीड़ को संतुलित तरीके से नियंत्रित करना और किसी भी तरह की अफरा-तफरी या अव्यवस्था से बचना है।
संघ के अधिकारियों का कहना है कि इस बार दर्शकों को अलग-अलग समय स्लॉट में स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा, ताकि एक साथ अधिक भीड़ न जुटे। साथ ही, टिकट जांच की प्रक्रिया को भी तेज और सुचारु बनाने के लिए अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ पार्किंग और यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।
दर्शकों का कहना है कि वनडे मैच के दौरान उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। कई लोगों ने महंगे टिकट खरीदे होने के बावजूद स्टेडियम में प्रवेश न मिल पाने की शिकायत की थी। ऐसे में टी-20 मुकाबले से पहले क्रिकेट संघ द्वारा किए जा रहे ये बदलाव दर्शकों के लिए राहत भरे माने जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ का दावा है कि इस बार किसी भी दर्शक को टिकट होने के बावजूद बाहर नहीं रोका जाएगा और सभी को सुरक्षित व व्यवस्थित तरीके से स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। संघ ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्टेडियम की क्षमता के अनुरूप ही टिकटों की बिक्री की गई है, ताकि सीटों की कमी जैसी स्थिति न बने।भारत–न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह टी-20 मुकाबला रायपुर के लिए खास महत्व रखता है। ऐसे में यह मैच न केवल क्रिकेट के लिहाज से, बल्कि आयोजन और व्यवस्थाओं के स्तर पर भी एक परीक्षा साबित होगा।



