
रायपुर | नववर्ष समारोह को लेकर रायपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। इसी कड़ी में रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने शहर के होटल, बार और क्लब संचालकों के साथ-साथ इवेंट ऑर्गेनाइजरों की बैठक ली और उन्हें सख्त दिशा-निर्देश जारी किए। एसएसपी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि न्यू ईयर पार्टी के दौरान नशाखोरी पर पूरी तरह नियंत्रण रखा जाए और तय नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। होटल, बार और क्लब परिसरों में सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन और सीसीटीवी कैमरों की अनिवार्य व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस ने यह भी साफ किया कि सभी प्रकार के आयोजन रात 12 बजे तक ही समाप्त करने होंगे। इसके साथ ही आयोजन स्थलों के बाहर ट्रैफिक को सुव्यवस्थित रखने की जिम्मेदारी संबंधित होटल और क्लब संचालकों की होगी। एसएसपी डॉ. सिंह ने बताया कि न्यू ईयर के मौके पर शहर में जगह-जगह पुलिस के चेकिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त नजर रखी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति अधिक नशे में पाया जाता है तो उसे कैब या अन्य वैकल्पिक ड्राइवर के माध्यम से सुरक्षित घर भेजना होटल या क्लब संचालक की जिम्मेदारी होगी।
नशेड़ी वाहन चालकों पर होगी सख्त कार्रवाई
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई चालक नशे की हालत में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का उद्देश्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और सुरक्षित तरीके से नए साल का स्वागत करें।




