
दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन सम्पन्न
खरोरा – विकासखंड स्तरीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन दो दिवसीय नवीन प्राथमिक शाला मांठ में आयोजित किया गया जिसके समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुलारी वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत तिल्दा थे। अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि आर पी दास विकासखंड शिक्षा अधिकारी तिल्दा, सुशीला वर्मा प्राचार्य हाईस्कूल मांठ, चित्र सेन वर्मा शिक्षक ,गुलाब विश्वकर्मा, विशेष रूप से उपस्थित थे।
शिविर में स्काउट गाइड को नियम, स्काउट गाइड का इतिहास, प्रतिज्ञा, विभिन्न प्रकार का गांठ बांधना कैम्प फायर, शिविर ज्वाल कार्यक्रम, सैल्यूट करना बिना बर्तन के भोजन बनाना, टोली में रहकर कार्य करना, चिन्हों का ज्ञान, स्काउट गाइड गणवेश की जानकारी बताया गया। दुलारी वर्मा उपाध्यक्ष अपने उद्बोधन में कहा कि स्काउट गाइड हमें अनुशासन में रहना सिखाता है शिविर में रहकर आपस में मिलजुल कैसे रहना सिखाता है, स्काउटिंग से सेवा भावना बढ़ता है और चारित्रिक विकास होता है |

सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड में रहकर नैतिक शिक्षा मिलता है। शिविर के माध्यम से टेन्ट में रहकर जीवन कैसे रहते है, सीख मिलता है।
कार्यक्रम में स्काउटर तोकसिंह वर्मा शाहिना परवीन गाइडर, दिब्या शर्मा, ताराचंद सोनी, विरेन्द्र कुमार वर्मा, कल्पना नायक, शेष नारायण वर्मा एस एम सी अध्यक्ष, वीर कुमार वर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। स्काउट गाइड के प्रशिक्षकों का सम्मान दुलारी सुरेन्द्र वर्मा के द्वारा किया गया और दो दिवसीय भोजन की व्यवस्था भी किया गया।



