छत्तीसगढ़रायपुर

अरुण साव को ‘बंदर’ कहने पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, भाजपा का पलटवार, साहू समाज भी नाराज़

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण साव की तुलना बंदर से किए जाने वाले बयान पर सियासी घमासान मच गया है। भाजपा नेताओं की ओर से लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, वहीं समाजिक संगठनों ने भी इस बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की है।

दरअसल, तीन दिन पहले बिलासपुर के लिंगियाडीह में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि अरुण साव केवल “उछल-कूद करने वाले बंदर की तरह” हैं और दो साल में सिर्फ 950 मीटर सड़क ही बनवा पाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उप मुख्यमंत्री किसी भी क्षेत्र में कोई ठोस काम नहीं कर पा रहे हैं। यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भाजपा नेताओं का तीखा पलटवार

भूपेश बघेल के इस बयान के बाद भाजपा नेताओं ने कड़ा ऐतराज जताया है। मंत्री टंकराम वर्मा के बाद अब उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी इस मुद्दे पर भूपेश बघेल को घेरा है। विजय शर्मा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भूपेश बघेल एक बड़े और अनुभवी नेता हैं और उनसे इस तरह की भाषा की अपेक्षा नहीं की जाती।

उन्होंने कहा कि राजनीति में आलोचना हो सकती है, लेकिन शब्दों की मर्यादा का ध्यान रखना हर नेता की जिम्मेदारी है। विजय शर्मा ने तंज कसते हुए कहा कि जैसे भूपेश बघेल ने भाषा की सीमा नहीं समझी, वैसे ही उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार की भी कोई सीमा नहीं रही। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शासनकाल में ऐसा भ्रष्टाचार हुआ, जो पहले कभी नहीं देखा गया और उसमें भी “नवाचार” किया गया।

अरुण साव का जवाब: भाषा की होनी चाहिए मर्यादा

इस पूरे विवाद पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राजनीति में आलोचना स्वाभाविक है, लेकिन भाषा की एक मर्यादा होती है। अरुण साव ने कहा कि भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उनसे ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं की जाती।उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की भाषा राजनीति में अक्षम्य है और सभी नेताओं को अपने शब्दों पर संयम रखना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि व्यक्तिगत टिप्पणी से राजनीतिक विमर्श का स्तर गिरता है।

साहू समाज ने भी खोला मोर्चा

भूपेश बघेल के बयान के बाद छत्तीसगढ़ साहू समाज भी आक्रोशित नजर आ रहा है। समाज ने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए सभी जिलों में पुलिस अधीक्षकों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। साहू समाज का कहना है कि यह कदम पूर्व मुख्यमंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है।समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि उप मुख्यमंत्री अरुण साव पर की गई टिप्पणी पूरे समाज की भावनाओं को आहत करने वाली है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

“परिवार पर टिप्पणी हो तो उन्हें भी बुरा लगेगा”

उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आगे कहा कि यदि किसी के परिवार पर इस तरह की टिप्पणी की जाए, तो भूपेश बघेल को भी अच्छा नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति किसी को गिराने की नहीं, बल्कि गिरे हुए को उठाने की है।इस बयान के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति और गरमा गई है। कांग्रेस और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। आने वाले दिनों में यह विवाद और तूल पकड़ सकता है, क्योंकि सामाजिक संगठनों की सक्रियता ने इस मुद्दे को राजनीतिक दायरे से बाहर भी पहुंचा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button