छत्तीसगढ़
नये साल में मिलेगी ये तीन छुट्टियां, स्थानीय अवकाश का आदेश हुआ जारी

नये साल की शुरुआत हो चुकी है। साल 2026 में मिलने वाली छुट्टियों का कैलेंडर भी जारी हो गया है। इस बार पिछले वर्ष के बराबर ही अवकाश मिलेगा। वहीं जिलों में प्राथमिकताओं के आधार पर स्थानीय अवकाश दिये जायेंगे। स्थानीय अवकाश की सूची जिलों से कलेक्टर प्राथमिकताओं के आधार पर जारी कर रहे हैं। सूरजपुर जिले से स्थानीय अवकाश की सूची जारी की गयी है।
करमा पर 22 सितंबर को सूरजपुर जिले में स्थानीय अवकाश होगा। वहीं दुर्गापूजा में महाअष्टमी को 19 अक्टूबर को छुट्टी होगी, जबकि देवउठनी एकादशी को 20 नवंबर को छुट्टी होगी।




