
रायपुर : इस साल 2026 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने को है। जिसमें तमिलनाडु, केरल, असम, पुंडुचेरी और पश्चिम बंगाल शामिल है। जिसकों लेकर अब कांग्रेस अभी से तैयारियों में जुट गई है। इसी बीच कांग्रेस ने आगामी चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा कर दी है। जिसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी दी है।
जानकारी के अनुसार, पार्टी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं। उन्हें तमिलनाडु और पुंडुचेरी के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरपर्सन बनाए गए हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने पार्टी महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को भी नई जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में सूचना जारी की है।
प्रियंका गांधी वाड्रा को सौंपी गई असम की जिम्मेदारी
केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करके आधिकारिक सूचना जारी की है। जिसमें राज्य के स्क्रीनिंग कमेटी का ऐलान किया है। संगठन महासचिव ने पोस्ट में लिखा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी महासचिव और वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को तत्काल प्रभाव से असम के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरपर्सन नियुक्त किया है।




