रेलवे ने बदले नियम: अब बिना आधार लिंक IRCTC अकाउंट से नहीं होगी बुकिंग

नई दिल्ली । रेलवे ने टिकट बुकिंग को लेकर बड़ा बदलाव लागू किया है। आज यानी 5 जनवरी से अगर आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, तो आप सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ट्रेन का रिजर्व टिकट बुक नहीं कर सकेंगे। यह नियम केवल रिजर्व टिकट बुकिंग के ओपनिंग डे पर लागू होगा। भारतीय रेलवे के अनुसार, रिजर्व टिकट की बुकिंग ट्रेन चलने की तारीख से 60 दिन पहले खुलती है। टिकट बुकिंग को पारदर्शी बनाने के लिए रेलवे इन नियमों को तीन चरणों में लागू कर रहा है।
पहला चरण 29 दिसंबर 2025 को लागू हुआ था, जबकि दूसरा चरण आज से प्रभावी हो गया है। पहले चरण में 29 दिसंबर से बिना आधार लिंक आईआरसीटीसी अकाउंट वाले यूजर्स के लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे तक टिकट बुकिंग बंद की गई थी। अब दूसरे चरण में यह समय बढ़ाकर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया गया है। रेलवे ने यह भी साफ किया है कि तीसरा और अंतिम चरण 12 जनवरी से लागू होगा। इसके तहत जिन यूजर्स का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर सकेंगे।
रेलवे का कहना है कि इन नियमों का उद्देश्य टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना और फर्जी अकाउंट्स के जरिए होने वाली दलाली पर रोक लगाना है। इससे वास्तविक यात्रियों को टिकट मिलने की संभावना बढ़ेगी, खासकर ओपनिंग डे पर। इसके साथ ही रेलवे ने काउंटर टिकट बुकिंग के लिए भी ओटीपी आधारित सत्यापन अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए यात्रियों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी होगा। रेलवे के इस कदम से आम यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है और टिकट बुकिंग प्रक्रिया पहले से अधिक सुरक्षित और निष्पक्ष हो सकेगी।



