छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में मिली गुमनाम धमकियाँ.. जानें किन संस्थानों को बम से उड़ाने का किया गया दावा

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगाव ज़िले में जिला न्यायालय को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह ईमेल अज्ञात व्यक्ति के ईमेल आईडी से मिली है। इस घटना से मौके पर कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, बॉम्ब स्क्वाड और प्रशासन ने तुरंत मौके पर पहुंच कर कोर्ट परिसर को खली कराया। परिसर में मौजूदा सभी जजों, वकीलों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। कोर्ट परिसर में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश से पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। फ़िलहाल कोर्ट में सभी आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू कर दिए गए हैं और एक घण्टे से बम की जाँच की जा रही है।
रीवा कोर्ट परिसर को भी उड़ने की धमकी
आपको बता दे की, ऐसा ही ई-मेल मध्य प्रदेश के रीवा ज़िले में भी कोर्ट परिसर को मिला है। यहाँ भी नवीन कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह धमकी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ई-मेल के माध्यम से हाई कोर्ट को भेजी गई, जिसके बाद तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:30 बजे हाई कोर्ट को धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दोपहर 2:30 बजे तक का समय दिया गया था। हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला न्यायाधीश की अनुमति के बाद सुरक्षा कारणों से पूरे नवीन कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। साथ ही बॉम्ब स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब तक की जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है, लेकिन एहतियातन पूरे परिसर को खाली रखा गया है। फिलहाल पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले अज्ञात व्यक्ति की पहचान और धमकी की सच्चाई की जांच में जुटी हुई हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
तमिलनाडु में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को धमकी
वहीँ रीवा और राजनांदगाव के बाद तमिलनाडु में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इन सभी ज़िलों में धमकी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ की न्याधानी बिलासपुर में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। एहतियातन बिलासपुर जिला कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है साथ ही बम स्क्वॉड को भी अलर्ट कर दिया गया है।



