
मुफ्त में शराब नहीं देने पर बदमाशों की दबंगई, शराब दुकान के 5 कर्मचारियों को किया अगवा
तिल्दा। तिल्दा के सरोरा रोड स्थित शराब दुकान से एक सनसनीखेज वारदात का मामला सामने आया है। जहां कुछ बदमाशों ने शराब दुकान में घुसकर पांच कर्मचारियों को अगवा कर लिया और फिर इन सभी को सुनसान जगह पर छोड़कर भाग खड़ा हुए। यह सारी घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जहां बदमाश खुलेआम दबंगई दिखाते हुए कर्मचारियों को उठाकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। जब शराब दुकान में सेल्समैन और कर्मचारी अपनी ड्यूटी में थे। इसी दौरान स्कार्पियो सवार चार अज्ञात व्यक्ति दुकान में घुस आए और मुफ्त में शराब देने की मांग करते हुए गाली-गलौज कर धमकी देने लगे।

इसी बीच कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते हुए पहले तीन कर्मचारियों को बंधक बनाकर स्कार्पियो में जबरदस्ती बैठा दिया और गाड़ी चालू कर चलते बने। तभी कुछ ही दूरी पर इसी शराब दुकान के दो अन्य कर्मचारियों ने पीछा करते हुए इसका विरोध किया तो उन्हें भी हकलाते हुए जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि, बाद में फिर बदमाशों ने इन पांचों कर्मचारियों को खरोरा इलाके में सुनसान जगह पर गाड़ी से उतारकर फरार हो गए। बहरहाल, तिल्दा-नेवरा पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।



