
महासमुंद : जिला पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी और निर्णायक कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गांजा तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। Anti Narcotics Task Force और थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 150 किलो 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये है, जब्त किया गया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त दो क्रेटा कार (20 लाख रुपये) और तीन टच स्क्रीन मोबाइल (15 हजार रुपये) भी जप्त किए गए हैं।इस तरह कुल 95 लाख 15 हजार रुपये की संपत्ति पुलिस के कब्जे में आई है।
तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्त में
पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए ओडिशा के तीन अंतर्राज्यीय तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में गांजा की सप्लाई चेन, सोर्स प्वाइंट और डेस्टिनेशन प्वाइंट को लेकर अहम जानकारियां सामने आई हैं।
एक महीने में 860 किलो गांजा जब्त
महासमुंद पुलिस की यह कार्रवाई अकेली नहीं है। बीते एक माह में जिले में कुल 860 किलो अवैध गांजा जब्त किया जा चुका है, जिसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 30 लाख रुपये बताई जा रही है। यह आंकड़ा साफ करता है कि पुलिस end-to-end और फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन के जरिए तस्करी के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है।
कानूनी कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ थाना बसना में अपराध क्रमांक 32/2026, धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी
1.तन्मय मिश्रा उर्फ लिपुन (29 वर्ष), निवासी सोनपुर, ओडिशा
2.प्रमोद कल्ता उर्फ सिकन (25 वर्ष), निवासी बौद्ध जिला, ओडिशा
3.दीनबंधु मिश्रा (39 वर्ष), निवासी सोनपुर, ओडिशा
जप्त सामग्री
•150 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा – ₹75,00,000
•02 क्रेटा कार – ₹20,00,000
•03 टच स्क्रीन मोबाइल – ₹15,000
कुल जब्ती: ₹95,15,000 (पंचानबे लाख पंद्रह हजार रुपये)
सख्त संदेश
महासमुंद पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ संदेश दे दिया है नशे का कारोबार करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में तस्करी से जुड़े अन्य लिंक और वित्तीय लेन-देन पर भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी।



