नेशनल/इंटरनेशनल

क्या भारत में बंद हो रहे हैं OnePlus के स्मार्टफोन? कंपनी ने बताया सच

स्मार्टफोन मार्केट में हलचल के बीच OnePlus को लेकर एक बड़ी अफवाह सोशल मीडिया पर तेजी से फैली. दावा किया गया कि कंपनी भारत में अपना कारोबार बंद करने जा रही है. अब इन खबरों पर खुद OnePlus ने साफ और सीधा जवाब दिया है. कंपनी ने इन दावों को पूरी तरह गलत बताया है और कहा कि भारत में उसका बिजनेस पहले की तरह सामान्य रूप से चलता रहेगा. यानी भारत में वनप्लस के स्मार्टफोन बंद नहीं हो रहे हैं.

अफवाहों पर OnePlus ने दिया जवाब

21 जनवरी को जारी बयान में OnePlus ने कहा कि सोशल मीडिया और कुछ प्लेटफॉर्म्स पर फैल रही खबरें पूरी तरह गलत और अप्रमाणित हैं. कंपनी ने साफ किया कि भारत में उसके सभी ऑपरेशन बिना किसी रुकावट के जारी हैं. OnePlus का कहना है कि न तो इंडिया से बाहर जाने की कोई योजना है और न ही कारोबार बंद करने की कोई प्रक्रिया चल रही है. कंपनी ने इसे महज अफवाह करार दिया.

इंडिया CEO का बयान- सब कुछ सामान्य

इन अटकलों पर OnePlus इंडिया के CEO Robin Liu ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि OnePlus इंडिया पूरी तरह सामान्य रूप से काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि गलत जानकारी फैल रही है और लोग आधिकारिक सोर्स से ही भरोसेमंद अपडेट लें. उनका यह बयान ग्राहकों और बिजनेस पार्टनर्स को भरोसा दिलाने के लिए अहम माना जा रहा है.

क्यों उठीं ऐसी अटकलें

बीते कुछ समय से भारत का स्मार्टफोन बाजार तेज प्रतिस्पर्धा और सुस्त मांग के दौर से गुजर रहा है. कई ब्रांड्स अपने बिजनेस मॉडल में बदलाव, लागत कटौती और स्ट्रक्चर रिअलाइनमेंट पर काम कर रहे हैं. इसी माहौल में OnePlus को लेकर भी कयास लगाए जाने लगे. हालांकि कंपनी ने साफ कर दिया कि भारत जैसे बड़े और अहम बाजार को छोड़ने का सवाल ही नहीं उठता.

Oppo और BBK से नाता

वनप्लस की स्थापना 2013 में हुई थी और वह लंबे समय से Oppo के साथ निवेश और सप्लाई चेन साझा करता रहा है, जो पहले BBK Electronics के तहत आते थे. 2021 में OnePlus ने R&D और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में Oppo के साथ इंटीग्रेशन किया, हालांकि ब्रांड पहचान अलग रखी गई. इसी तरह का ट्रेंड रियलमी के साथ भी दिख रहा है, जिसे बाजार में कंसोलिडेशन की प्रक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button