हाई कोर्ट ने सलमान खान को जारी किया नोटिस, 4 हफ्ते के अंदर देना होगा जवाब, क्या है मामला?

मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में बने ही रहते हैं. अब उनको लेकर खबर है कि दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें नोटिस जारी किया है. ये मामला उन्हें कोर्ट द्वारा पर्सनैलिटी राइट्स दिए जाने से जुड़ा हुआ है. दरअसल, एक चीन-बेस्ड AI वॉयस जेनरेशन प्लेटफॉर्म की अर्जी पर सलमान को कोर्ट से नोटिस जारी हुआ है, जिसमें एक्टर को पर्सनैलिटी राइट्स देने वाले अंतरिम रोक के ऑर्डर को हटाने की मांग की गई है.
मामले पर जस्टिस ज्योति सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सलमान खान की तरफ से वकील निजाम पाशा पेश हुए. दरअसल, याचिकाकर्ता एक चीन-बेस्ड AI वॉइस जेनरेशन प्लेटफॉर्म है. उनके वकील ने सलमान खान पर्सनैलिटी राइट्स मामले में 11 दिसंबर के इंजंक्शन ऑर्डर को हटाने की मांग की. उन्होंने कहा कि डिफेंडेंट-एप्लीकेंट एक चीन-बेस्ड AI वॉइस जेनरेशन प्लेटफॉर्म है. उनका मुख्य बिजनेस वॉइस मॉडल बनाना है.
इस दिन होगी अगली सुनवाई
कोर्ट ने नोटिस जारी किया है और चार हफ्तों के अंदर सलमान खान से उनका जवाब मांगा है. इस मामले पर दिल्ली हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी. बता दें कि 11 दिसंबर, 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट ने सलमान खान को पर्सनैलिटी राइट्स दिए थे, जिससे उनकी पहचान और आवाज के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई थी. यानी कोई दूसरा व्यक्ति, वेबसाइट, ऐप्स और ई-कॉमर्स उनकी पहचान या फिर उनकी आवाज का इस्तेमाल नहीं कर सकता.
चीन-बेस्ड AI कंपनी ने कोर्ट में अर्जी दे करके उसी आदेश पर पर रोक लगाने की मांग की, क्योंकि उनका काम वॉइस मॉडल तैयार करना ही है. अब सलमान को नोटिस जारी करके इस मामले पर उनका जवाब मांगा गया है.



