
कांकेर। छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत की ख़बर है,बताया जा रहा है कि दो ट्रकों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक घटना चारामा थाना इलाके की है,जहां बीते रात करीब 3 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग (नेशनल हाइवे ) 30 में रतेसरा के पास दो ट्रकों में आमने सामने जबरदस्त तरीके से टक्कर हो गई, इस हादसे में ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, घटना के बाद सड़क में जाम की स्थिति निर्मित हो गई और नेशनल हाइवे में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जेसीबी और अन्य मशीनों और संसाधनों की मदद से दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हुए ट्रकों को हटाने में जुटी हुई है, जिससे यातायात बहाल और रास्ता क्लियर हो और वहां होकर आवजाही करने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो,बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व इसी जगह पर कार की ठोकर से एक युवक की जान गई थी।
इधर नेशनल हाइवे में हुए इस दर्दनाक दुर्घटना हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, इधर पुलिस मामले की जांच शुरू कर मृतकों की पहचान करने में जुटी हुई है, लेकिन नेशनल हाइवे में रतेसरा के पास आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना ने लोग सकते में है, ये भीषण दुर्घटना किस वजह से हुई फिलहाल ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।



